लखनऊ। उन्नाव जिले के पुरवा के विकासखंड परिसर में रविवार को आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ब्लाक प्रमुख सतीश चौधरी ने ध्वजारोहण करने के पश्चात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के सिलापट पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया व भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद, के जयघोष के नारे लगाए। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख सतीश चौधरी ने कहा कि आज भारत अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। 15 अगस्त 1947 को हमें अंग्रेजों के चंगुल से आजादी मिली थी। दोस्तों, आज सबसे पहले हमें उन स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करना चाहिए। जिन्होंने इस देश को आजाद कराने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया। यह दिन हमें महात्मा गांधी, भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, सरदार वल्लभभाई पटेल, लाला लाजपत राय, रामप्रसाद बिस्मिल समेत सैंकड़ों महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, तपस्या और बलिदान की याद दिलाता है इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख जनप्रतिनिधि दीपांशु चौधरी, प्रधान संघ अध्यक्ष जनप्रतिनिधि अमित त्रिवेदी, मंडल अध्यक्ष कपिल त्रिपाठी, अश्वनी रावत, मिथिलेश कुमार,विनीत सिंह,सौरभ, इत्यादि लोगों ने स्वतंत्रता दिवस मनाया।https://gknewslive.com