लखनऊ l राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में हुए सुजीत पांडे हत्याकांड को 10 दिन बीत चुके हैl लेकिन इस मामले में लखनऊ पुलिस के हांथ अब भी खाली है l जिसके बाद हत्याकांड की घटना का खुलासा न होने से मोहनलालगंज पुलिस को व्यापारियों की नाराजगी का लगातार सामना करना पड़ रहा है l बता दें तहसील परिसर में सुजीत हत्याकांड मामले की जांच उच्चस्तरीय कराए जाने की मांग को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सपा विधायक अम्बरीष सिंह पुष्कर ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है l इस प्रदर्शन में सपा विधायक के साथ उनके कार्यकर्ता व्यापार मंडल व अधिवक्ता संघ के लोग हांथो में तख्तियां लेकर धरने पर बैठेl उन्होंने कहा, एक साल पहले भी अशोक यादव की इसी तरह हत्या की गई थी l जिसका खुलासा आज तक नहीं हुआ और न ही अपराधी पकड़े गए l
यह भी पढ़ें: MP में अध्यादेश के जरिए लागू होगा लवजिहाद पर प्रतिबंध संबंधी कानून: CM शिवराज सिंह चौहान
गौरतलब है कि सपा विधायक ने प्रदर्शन के पूर्व ये चेतावनी दी थी कि अगर 2 दिनों में हत्या का खुलासा नहीं हुआ तो समाजवादी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटेंगे l मोहनलालगंज तहसील को छावनी में तब्दील कर दिया गया हैl इसके साथ ही प्रदर्शन को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है l बता दें इससे पूर्व सुजीत पांडे हत्याकांड को लेकर व्यापार मण्डल और भारती किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष के नेत्रत्व द्वारा भी कानून व्यवस्था के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा चुका है lhttps://gknewslive.com