लखनऊ। उन्नाव जिले के फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र में बिजली विभाग की एक बड़ी लापरवाही उजागर हुई जिसका खामियाजा एक दम्पति को अपनी जान देकर भुगतना पड़ा। बता दें खेत पर काम करने गए पति-पत्नी की 11 हजार केवी हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार, कई बार बिजली विभाग को प्रार्थना पत्र दिए जा चुके हैं, लेकिन कुछ भी काम आगे नहीं बढ़ा। उन्होंने बताया कि यहां पर जर्जर लाइन होने की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन बिजली विभाग नहीं चेता और दो लोगों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: पुलिस कस्टडी में मौत का मामला: जांच के लिए आगरा पहुंची कासगंज पुलिस की टीम

दरअसल, घटना फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के अंतर्गत टांडा मीता के सफीपुर उपखंड में स्थित तकिया पावर हाउस के अंतर्गत आने वाले अतरधनी गांव की है जहां राम कुमार और उनकी पत्नी कमला सुबह खेत पर काम कर रहे थे। तभी खेत में लगे खंभे में करंट उतरने से दोनों उसकी चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौत हो गई। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इस खंभे में पहले भी करंट उतर चुका है। जिसकी सूचना उन्होंने बिजली विभाग को दी थी, लेकिन बिजली विभाग को कुम्भकर्णी नींद में सोता रहा और खंभे में उतरती करंट को नहीं सही कराया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सीओ बांगरमऊ और कई थानों की पुलिस फोर्स ग्रामीणों और परिजनों को समझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन ग्रामीण और परिजन मानने को तैयार नहीं है। वहीं बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी अभी तक घटनास्थल पर नहीं पहुंचा है।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *