लखनऊ: राज्य सरकार ने सशस्त्र पुलिस बल के तीन हजार से ज्यादा नये पदों को सृजित करने का फैसला लिया है। नये सृजित किये जाने वाले पदों में निरीक्षक ग्रेट पे 4600 रुपये के 45 पद तथा उप निरीक्षक ग्रेट पे 3044 रुपये के 2999 पद हैं। नये पदों का सृजित करने के साथ ही 4529 पदों को खत्म भी किया गया है।
जिसमे आरक्षी (नागरिक पुलिस के 1545 पद, सशस्त्र पुलिस के 676 पद व पीएसी के 819 पद) के 3,040 तथा मुख्य आरक्षी (नागरिक पुलिस के 1320 पद व सशस्त्र पुलिस के 169 पद) के 1,489 पद है। सरकार ने यह कदम पीएसी तथा नागरिक पुलिस में प्रोन्नति के अमान अवसर देने के लिये उठाया है।
प्रवक्ता ने बताया कि नागरिक पुलिस के पदावनत एवं पीएसी में स्थानान्तरित किए गए कार्मिकों के प्रकरण में राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार गृह (पुलिस) अनुभाग-1 के दिनांक 6 नवम्बर, 2020 के शासनादेश द्वारा 896 नागरिक पुलिस के पदावनत कार्मिकों को पी0ए0सी0 में स्थानान्तरित किए जाने के मामले को वापस लेते हुए निर्देश दिए गए थे कि पीएसी एवं नागरिक पुलिस में प्रोन्नति के अवसर समानान्तर करने हेतु अलग से कार्यवाही करायी जाए।