लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले यूपी की राजनीतिक पार्टियों में भगदड़ जैसा महौल बनना शुरू हो गया है। तो वहीं, अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बुधवार 17 नवंबर को समाजवादी पार्टी (सपा) को बड़ा झटका दिया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, सपा के कद्दावर नेता व एमएलसी नरेंद्र भाटी सहित चार एमएलसी बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी ज्वाइन करने वाने इन चार एमएलसी का कार्यकाल अगले साल मार्च में खत्म हो रहा है।
लखनऊ स्थित भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी के एमएलसी नरेन्द्र भाटी, सीपी चंद्र, रविशंकर सिंह और रमा निरंजन ने पार्टी ज्वाइन की। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सभी पार्टी ज्वाइन कराई। यूपी चुनाव से ठीक पहले नरेन्द्र सिंह भाटी के पार्टी छोड़ने को बड़ा झटका माना जा रहा है। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश की गुर्जर राजनीति में नए समीकरण बनने की उम्मीद जताई जा रही है।