लखनऊ: 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी है. हर बार की तरह इस बार भी प्रदेश में ब्राह्मण वोटों को लेकर सियासत चरम पर है. इन वोटरों को अपने पाले में लाने के लिए बीजेपी, सपा, बसपा और कांग्रेस में होड सी छिड़ गई है.
1.मेरे निर्देशन में यूपी के सभी जिलों में प्रबुद्ध वर्ग सुरक्षा, सम्मान व तरक्की को लेकर संगोष्ठी करने के बाद अब बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद श्री एससी मिश्र द्वारा यूपी की रिजर्व सीटों पर सर्वसमाज के मण्डल स्तरीय सम्मेलन आज से प्रारंभ। सभी से पूर्ण सहयोग की अपील।
— Mayawati (@Mayawati) December 8, 2021
2. इसी क्रम में आज पश्चिमी यूपी के सहारनपुर मण्डल से प्रारंभ होकर पूरे यूपी में होने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की नीतियों पर आधारित सरकार बनाने हेतु सुरक्षित विधानसभा सीटों पर मण्डल स्तरीय जनसभा के जरिए सर्वसमाज को भाईचारा के आधार पर जोड़ना है।
— Mayawati (@Mayawati) December 8, 2021
मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरे निर्देशन में यूपी के सभी जिलों में प्रबुद्ध वर्ग सुरक्षा, सम्मान व तरक्की को लेकर संगोष्ठी करने के बाद अब बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद श्री एससी मिश्र द्वारा यूपी की रिजर्व सीटों पर सर्वसमाज के मण्डल स्तरीय सम्मेलन आज से प्रारंभ. सभी से पूर्ण सहयोग की अपील.