लखनऊ: चंद्रशेखर आजाद गोरखपुर सदर से सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। उनकी पार्टी की तरफ से आज ये ऐलान किया गया है। बता दें, योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर से चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद से ही चंद्रशेखर गोरखपुर से लड़ने की बात कर रहे थे.
बहुत – बहुत आभार साधुवाद। पिछले 5 साल भी लड़ा हूँ। अब भी लड़ूंगा। जय भीम,जय मण्डल। बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय। https://t.co/FROhXhttiv
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) January 20, 2022
बता दें कि योगी आदित्यनाथ भी पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं. वो 2017 में मुख्यमंत्री बनने से पहले तक लोकसभा के सदस्य थे. योगी 1998 में पहली बार गोरखपुर से लोकसभा सांसद चुने गए. वो लगातार 5 बार से गोरखपुर से लोकसभा का चुनाव जीते. लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने विधानपरिषद की राह चुनी.