लखनऊ: मतदाताओं के साथ आजकल जिस तरह का छलावा देखने को मिल रहा है यह बहुत ही गलत है। जब भी चुनाव आता है एक पार्टी से दूसरे पार्टी का दामन थामने और कैंडिडेट के आने जाने का सिलसिला शुरू हो जाता है। यह वाकई एक गंभीर विषय है। सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ के रॉयल फेमिली के नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने आगे कहा की चुनाव में जात पात ओर हिंदू मुस्लिम की राजनीति शुरू हो जाती है।
यह भी पढ़ें: पूर्व मुखिया पर दिनदहाड़े ताबड़तोड़ बरसाई गोलियां, मौत
लोगों की भावनाओ को भड़काना और भय का माहोल पैदा करना यह कहां तक सही है। कर्ज माफ करना, मुफ्त बिजली देने की बात और सरकारी नौकरियां दिलाने का झूठा वादा ज्यादातर पार्टियों द्वारा किया जाता है जो किसी की भी सरकार बनने के वादा पूरा नहीं होता। यह वाकई दुर्भाग्य का विषय है। नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने सभी मतदाताओं से हाथ जोड़ कर निवेदन किया की वोह ऐसे लोगों के बहकावे में न आएं और ऐसे ही लोगों को चुने या वोट दें जो सामाजिक सौहार्द, देशहित और रोजगार के मुद्दे पर काम करे। जनता के पास वोट की शकल में एक मजबूत ताकत और हथियार होती है। हमें हर हाल में सोच समझ कर इसका इस्तेमाल करना चाहिए और साफ सुथरी छवि वाले कैंडिडेट को ही अपना प्रतिनिधि चुनना चाहिए तभी सही मानो में विकास हो पाएगा।