लखनऊ : डा. राम मनोहर लोहिया द्वारा किया जारहा सराहनीय कार्य, गणतंत्र दिवस के अवसर पर डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती मरीजों समेत अन्य अस्पतालों के मरीजों को बिना किसी डोनर के रक्त यूनिट मुहैया कराई जाएगी। संस्थान की निदेशिका डा. सोनिया नित्यानंद के अनुसार, वर्ष 2014 से प्रतिवर्ष संस्थान में राष्ट्रीय दिवसों और महत्वपूर्ण अवसरों पर मरीजों और जरूरतमंदों को बिना किसी डोनर के ब्लड यूनिट उपलब्ध करवाया जा रहा है।
इसके साथ ही किसी भी सरकारी अस्पताल से आने वाले जरूरतमंद को भी निशुल्क रक्त मिलेगा। निजी अस्पतालों से रक्त के लिए आने वाले व्यक्तियों को प्रोसेसिंग शुल्क देना होगा। लोहिया संस्थान में इमरजेंसी, कैंसर विभाग, कार्डियक सर्जरी विभाग, यूरोलाजी, नेफ्रोलाजी, मेडिसिन विभाग, प्रसूति विभाग और सर्जरी जैसे विभागों के मरीजों के लिए रक्त की सबसे अधिक आवश्यकता पड़ती है।
लेखिका – कीर्ति गुप्ता