लखनऊ। कानपुर जिले के महानगर की पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने फर्जी तरीके से पासपोर्ट बनवाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें, कि पहले फर्जी शैक्षिक प्रमाणपत्र तैयार करके फिर उन कूटरचित कागजात से पासपोर्ट बनाने वाले अभियुक्त को थाना कर्नलगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने दबोच लिया। पकड़े गये अभियुक्त के पास से दो पासपोर्ट, कागजात और कंप्यूटर बरामद हुए हैं। पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर रही है।
फर्जी मार्कशीट, फर्जी पासपोर्ट, फर्जी आधार कार्ड बनाने में पकड़े गये अभियुक्त की पहचान वसीम अली निवासी थाना बाबूपुरवा के रुप में हुई। उसे सोमवार की देर रात अनाया टूर एन्ड ट्रैवल्स की दुकान पर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी के पास से पांच पीले रंग के बैग जिसमें चार कक्षा 10 के प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट, एक आधार कार्ड, छः रबर की मोहरे, पांच होलोग्राम भारत सरकार जिसमें अशोक लाट का चिन्ह अंकित है और दो मोबाइल, एक लैपटॉप, दो सीपीयू, दो कलर प्रिन्टर और अन्य कागजात बरामद हुए हैं। https://gknewslive.com