लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान से पहले प्रियंका गांधी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सभी राजनीतिक पार्टियां जनता को लुभाने में लगी हुई है. कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने आज महराजगंज जनपद के चार विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान वह भाजपा, सपा और बसपा पर जमकर बरसी और वह के लोगों से वोट डालने की अपील की.
यह भी पढ़ें: गोरखपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए बोलीं मायवती,UP में बनाएंगे पूर्ण बहुमत की सरकार
प्रियंका गांधी ने सपा- बसपा और भाजपा पर कैसा तंज
जान सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा,” पिछले 30 सालों से प्रदेश में जाति धर्म के आधार पर राजनीति हो रही है. बसपा, सपा और भाजपा की सरकार को मैंने परखा इन सभी पार्टियों ने बातें बहुत बड़ी-बड़ी की पर असल में काम कुछ नहीं किया, प्रदेश का विकास नहीं हुआ. क्योंकि सारे दलों के नेता जान गए हैं कि वोट विकास के आधार पर नहीं बल्कि जाति और धर्म के नाम पर मिलता है.”