लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान लगातार जारी रहता है। वहीं दूसरी ओर रूस और यूक्रेन के बीच का युद्ध तूल पकड़ रहा है। इसी बीच बीते दिन शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायक अरविंद बेलाड ने यूक्रेन से शव लाने को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसमे उन्होंने कहा, कि एक जहाज़ में जितनी जगह में एक शव आएगा उतने में आठ लोग आ सकते हैं। उनके इस बयान को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा विधायक को घेरे में लिया है। उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर विधायक के इस बयान को घोर निंदनीय बताया है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ट्वीट करते हुए कहा, कि यूक्रेन में मारे गये छात्र के शव को लाने के मामले में संवेदनहीन भाजपा विधायक का ये बयान घोर निंदनीय है कि जहाज़ में जितनी जगह में एक शव आएगा उतने में आठ लोग आ सकते हैं।
सरकार शव को ससम्मान लाए व स्पष्ट करे कि जिन छात्रों का कोर्स यूक्रेन में अधूरा रह गया है वो अब पूरा कैसे होगा।
यूक्रेन में मारे गये छात्र के शव को लाने के मामले में संवेदनहीन भाजपा विधायक का ये बयान घोर निंदनीय है कि जहाज़ में जितनी जगह में एक शव आएगा उतने में आठ लोग आ सकते हैं।
सरकार शव को ससम्मान लाए व स्पष्ट करे कि जिन छात्रों का कोर्स यूक्रेन में अधूरा रह गया है वो अब पूरा कैसे होगा।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 5, 2022