लखनऊ। आज अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वीरांगना इण्डिया (दि विशाल कश्यप इनिशिएटिव) के तरफ से अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गोमती नगर स्थित शेरोज़ हैंगआउट में एसिड अटैक से पीड़ित महिलाओं को सम्मानित किया गया। सम्मानित करने के बाद संस्थापक विशाल कश्यप ने बताया के शेरोज़ हैंगआउट में काम करने वाली महिलाओं को वीरांगना के तरफ से हर महीना मुफ्त में सेनेटरी नैपकिन दी जाएगी।
बरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी श्री मुकेश मिश्रा जी को महिलाओं के लिए उत्कृष्ट कार्य के लिए पर्सनालिटी ऑफ द ईयर सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शेरोज़ हैंगआउट के तरफ से वीरांगना इण्डिया के नेशनल कोऑर्डिनेटर प्रिया मिश्रा को देशभर में सेनेटरी नैपकिन के इस्तेमाल के ऊपर जागरूकता फैलाने के लिए वुमन ऑफ द ईयर सम्मान से सम्मानित किया गया। प्रिया जी ने बताया के वीरांगना के तरफ से उनका ये मिशन आगे भी देश भर में चलता रहेगा।