लखनऊ। यूपी के इटावा जिले में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमे छह लोगों की जान चली गई। बता दे टायर फटने से कार बेकाबू होकर डीसीएम से टकरा गई जिसके कारण कार में सवार छह लोगों की मौत हो गई। देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों का जमावड़ा लग गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इतने बड़े हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतकों में मंजीत शिव प्रसाद (27) निवासी धरबार जसवंत नगर, सधान (23) पुत्र गुलजार निवासी कटरा कूपचंद्र जसवंत नगर, ब्रजमोहन (23) पुत्र महेश चंद्र मोहन निवासी जसवंत नगर, विशेष (25) पुत्र मुनीम निवासी जसवंत नगर, करण (29) व एक अन्य शामिल है।
बता दें घटना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शोक जताया है उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, कि मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने जनपद इटावा में हुई एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
महाराज जी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों को दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने जनपद इटावा में हुई एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
महाराज जी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों को दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) March 9, 2022