उत्तर प्रदेश : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन द्वितीय ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के आभासी शिखर सम्मेलन में वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए। शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की अपने पिछले वर्चुअल समिट में हमने अपने रिश्ते को एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी का रूप दिया था। मुझे खुशी है कि आज हम दोनों देशों के बीच वार्षिक शिखर सम्मेलन स्थापित हुआ । अपने संबोधन मे प्रधानमंत्री ने आगे रूस और यूक्रेन का ज़िक्र करते हुए कहा की, हमारा क्षेत्र बढ़ते परिवर्तन और बहुत दबाव का सामना कर रहा है और मुझे लगता है कि हमारे क्वाड लीडर्स कॉल ने हाल ही में हमें रूस के यूक्रेन पर अवैध आक्रमण पर चर्चा करने का अवसर दिया।
My remarks at the India-Australia virtual summit with PM @ScottMorrisonMP https://t.co/TLBmappqgI
— Narendra Modi (@narendramodi) March 21, 2022
लेखिका – कीर्ति गुप्ता