लखनऊ। दुनियाभर में जहां एक तरफ इंसानियत को शर्मसार करने वाली वारदाते सामने आती रहती है, तो वहीं कुछ लोग मानवता का सर ऊंचा कर एक मिसाल कायम कर देते है ऐसा ही एक मामला मुंबई से सामने आया है। जहां पांच वर्षीय शिवम अपनी मां के साथ बस में सफर कर रहा था, तभी उसे अचानक दौरा पड़ जाता है। जिसके कारण बच्चे की मां और मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच जाती है, लेकिन इसी बीच बस के स्टाफ ने अपनी मानवता का परिचय देते हुए बच्चे को तुरंत एक पास के अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर इलाज मिलने के कारण शिवम को एक नई जिंदगी मिली।
बता दें बस स्टॉफ के इस काम के बारे में जानकारी मिलने के बाद BEST के महाप्रबंधक लोकेश चंद्रा ने बस कर्मचारियों को सम्मानित किया। इसके बाद क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर ने भी बेस्ट के कर्मचारियों के इस निस्वार्थ काम के लिए उनकी प्रशंसा की। इसके साथ ही (जी. के. न्यूज़) भी ऐसे लोगों की दरियादिली को सलाम करता है। https://gknewslive.com