बाराबंकी : दोबारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने बाद योगी आदित्यनाथ और उनकी पुलिस की सेना एक बार फिर पूरे एक्शन मोड में आ गई है। बता दें बाराबंकी पुलिस ने एम्बुलेंस केस में मऊ की डॉक्टर अलका राय और शेषनाथ राय को गिरफ्तार कर लिया , और अब दोनों से पूछताछ जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सोमवार को शेषनाथ राय को अपने कस्टडी में लिया था । जबकी डॉक्टर अलका राय को मंगलवार को सुबह गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार होने से पहले अलका ने मीडिया से बात की और बताया की मैं बेकसूर हूं। अलका ने कहा, मुझे बाराबंकी पुलिस गिरफ्तार करने आ रही है। पुलिस मुझे गैंगस्टर एक्ट मामले में गिरफ्तार करने के लिए आ रही है। एंबुलेंस के मामले में गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा उनके ऊपर दर्ज किया गया है। बता दें बाराबंकी पुलिस ने एम्बुलेंस मामले में गैंगस्टर एक्ट के तहत बाहुबली मुख्तार अंसारी सहित 12 अन्य के खिलााफ केस दर्ज करने के बाद हलधरपुर थाना पुलिस उनके आवास पर पहुंची और अस्पताल के निदेशक शेषनाथ राय और अलका राय को हिरासत में ले लिया। अब दोनों से इस मामले में पूछताछ कर रही है।
लेखिका – कीर्ति गुप्ता