उत्तर प्रदेश : कल विरोधी दल नेता अखिलेश यादव ने अपने भाषण में भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए अपनी विदेश यात्राओं को सही ठहराने की कोशिश की। जिस पर आज पलट वार करते हुए बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट कर अखिलेश को घेरा है। मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा है की, नवनिर्वाचित यूपी विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना के अनेकों बार विदेश भ्रमण की आड़ में नेता प्रतिपक्ष श्री अखिलेश यादव का अपने विदेश दौरों को विकास के बहाने उचित ठहराने का प्रयास उनकी उस कमियों पर पर्दा डालने की कोशिश है जिसका शिकार भाजपा उनको अक्सर बनाती रही है, जो क्या सही? उन्होंने आगे कहा की, समग्र विकास के लिए सही सोच व विज़न जरूरी जो बिना विदेशी दौरे के भी संभव। मायावती ने आगे कहा की, ऐसा बीएसपी सरकार ने ताज एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे आदि के जरिए साबित करके दिखाया है। जिस प्रकार दंगा, हिंसा व अपराध-मुक्ति के लिए आयरन विलपावर जरूरी, उसी तरह विकास हेतु भी संकीर्ण नहीं, सही सोच जरूरी। (https://gknewslive.com/?p=18809)
1. नवनिर्वाचित यूपी विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना के अनेकों बार विदेश भ्रमण की आड़ में नेता प्रतिपक्ष श्री अखिलेश यादव का अपने विदेश दौरों को विकास के बहाने उचित ठहराने का प्रयास उनकी उस कमियों पर पर्दा डालने की कोशिश है जिसका शिकार भाजपा उनको अक्सर बनाती रही है, जो क्या सही?
— Mayawati (@Mayawati) March 30, 2022
लेखिका – कीर्ति गुप्ता