लखनऊ। यूपी में हो रही बोर्ड परीक्षाओं को लेकर प्रशासन बहुत अलर्ट है। इसी के चलते फ़िरोज़ाबाद में बुधवार को इंटरमीडिएट के अंग्रेजी का पेपर दे रहे युवक को सचल दल धर-दबोचा। जोकि किसी और की परीक्षा खुद दे रहा था। जांच के दौरान जिले में अब-तक तीन छात्र पकड़े जा चुके है। वहीं करीब 9 हजार के ज्यादा परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा को छोड़ दिया गया है।
मटसेना थाना क्षेत्र के गर्ग इंटर कालेज इटौरा का मामला है. जहां राजू नाम का युवक अजय यादव की जगह परीक्षा दे रहा था। लेकिन सचल दल वालों युवक को पकड़ लिया। बता दें जनपद के बोर्ड परीक्षा केंद्र 119 में करीब 80 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं. वहीं, नकलचियों पर कैमरे से नजर रखी जा रही है।
परीक्षा में नकल रोकने के व्यापक इंतजाम किये गए हैं। हर एक केंद्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है। इसके बावजूद भी लोग व्यवस्था में सेंध मारने से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया छात्र मटसेना थाना क्षेत्र के गांव सौरामगढ़ी का रहने वाला है। यह छात्र अजय यादव की जगह परीक्षा दे रहा था। https://gknewslive.com