हिमाचल : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से हिमाचल के चार दिवसीय दौरे पर है। इस दौरान आज उन्होने शिमला में रोड सो और जनसभा की । इस कार्यक्रम में नड्डा के साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व प्रदेश अध्यक्ष एवं शिमला के सांसद श्री सुरेश कश्यप भी उपस्थित मौजूद थे।
यह भी पढ़े : राहुल गांधी ने मायावती पर साधा निशाना, कहा: दलितों के साथ नहीं हैं मायावती
जनसभा को संबोधित करते हो नड्डा ने जम कर कांग्रेस पार्टी को घेरा और कहा की, इंडियन नेशनल कांग्रेस उत्तर प्रदेश में 399 सीटों पर चुनाव लड़ी, जिनमें से 387 सीटों पर उनकी जमानत जब्त हुई। आगे अपनी पार्टी की तारीफ करते हुए नड्डा ने कहा की, शिमला को स्मार्ट सिटी के लिए 194 करोड़ रुपये केंद्र सरकार ने दिए हैं, तो 190 करोड़ रुपये जयराम जी ने स्मार्ट सिटी में शिमला के लिए दिए है।लगभग 253 करोड़ रुपये का उपयोग हो चुका है।
यहां लंबे समय तक कांग्रेस ने राज किया, उसके बाद किसी को मौका मिला तो वो भाजपा को मिला।
मैं एक बात डंके की चोट पर कह सकता हूं कि जब जब कांग्रेस आई है उसने हिमाचल का हक छीना है।
लेकिन जब जब भाजपा आई है तो उसने हिमाचल को उसका हक दिया है।– श्री @JPNadda जी #DevBhoomiWithNaddaJi pic.twitter.com/yneJl016VB
— BJP Himachal Pradesh (@BJP4Himachal) April 9, 2022
लेखिका – कीर्ति गुप्ता