दिल्ली : कल दिल्ली के जहंगीरपुरी में पथराव व आगजनी का मामला सामने आया है । बता दें यहां हनुमान जयंती के मौके पर निकाली जा रही शोभा यात्रा के दौरान कुछ अराजक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। इस मामले में अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस हिंसा में 8 पुलिसकर्मि और 1 नागरिक सहित 9 लोग घायल हुए हैं। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़े : PM मोदी ने 108 फीट के हनुमान जी की प्रतिमा का किया अनावरण 

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ सूत्रों का कहना है कि उपद्रव होने की आशंका पहले से ही थी। लेकिन ,फिर भी  पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। ऐसे में इसे दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच की असफलता ही बताई जाएगी।  वहीं दूसरी ओर वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि शाम करीब छह बजे बड़ी ही शांतिपूर्ण तरीके से शोभा यात्रा सी-ब्लॉक के कुशल सिनेमा से मंगल बाजार को जोड़ने वाली सड़क से गुजर रही थी। इस बीच अचानक पथराव होने लगा। जिसके बाद हालात बिगड़ गए, और फिर दोनों तरफ से नारेबाजी होने लगी और हथियार भी लहराए गए।

लेखिका – कीर्ति गुप्ता

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *