लखनऊ : फिर बढ़ने लगी देश में कोरोना की रफ्तार। देश में पिछले 24 घंटे में 2,593 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं 1, 755 लोग ठीक भी हुए है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, देश में कोरोना के 15, 873 एक्टिव केस हैं।
यह भी पढ़े : लाउडस्पीकर व हनुमान चालीसा पर शिवसेना का वार ‘सामना’ में लिखा, ट्रोलर्स ही रोजगार
बात करें उत्तर प्रदेश की तो उत्तर प्रदेश में भी काेरोना की रफ्तार तेज हो गई है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में 226 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जिसमे लखनऊ में 17 नए पाजिटिव केस शामिल हैं। जबकि 146 लोगों ने काेरोना को मात दी है। प्रदेश का रिकवरी रेट 98.8 प्रतिशत है। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल 1122 एक्टिव केस हैं।
#AmritMahotsav#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/5XqFNV2twc pic.twitter.com/gVuIVmiqGu
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) April 24, 2022
लेखिका – कीर्ति गुप्ता