Kargil Vijay Diwas 2022: मां भारती की रक्षा करने के लिए सदैव ही उसके पुत्र तत्पर रहें हैं. अपनी मात्र भूमि की रक्षा करने के लिए देश के वीरों ने अपनी जान की बाजी तक लगा दी. आज उन्ही वीरों को याद करते हुए देश उन वीरों उनका विजय दिवस मना रहा है.

आज यानी 26 जुलाई को देशभर में कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है. आज ही के दिन वर्ष 1999 में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को देश से बाहर खदेड़ दिया और ‘ऑपरेशन विजय’ के हिस्से के रूप में टाइगर हिल और अन्य चौकियों पर कब्जा कर लिया था.

इस युद्ध में कई वीर शहीद हुए और आज पूरा भारत वर्ष उन अमर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है. बता दें, देश के तीनों सेना प्रमुखों – थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कारगिल विजय दिवस पर दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देश के वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि, कारगिल विजय दिवस मां भारती की आन-बान और शान का प्रतीक है। इस अवसर पर मातृभूमि की रक्षा में पराक्रम की पराकाष्ठा करने वाले देश के सभी साहसी सपूतों को मेरा शत-शत नमन। जय हिंद!

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि :

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *