लखनऊ: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मंगलवार (20 सितंबर) को पार्टी कार्यालय पर पहली बार संगठन समीक्षा करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद भूपेंद्र चौधरी आज पहली बार संगठन की बैठक लेंगे। सभी प्रकोष्ठ के नेताओं के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे। उनसे फीडबैक लेकर आगे की कार्य योजना तैयार करेंगे। कहा जा रहा है कि नए अध्यक्ष के बाद अब प्रदेश कार्यकारिणी में भी बदलाव होगा। इससे पहले, आज यह समीक्षा बैठक होने जा रही है। प्रदेश कार्यकारिणी में कुछ नए नेताओं की एंट्री होगी और पुराने सदस्यों को दूसरे कार्यों में लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: BJP पर गरजे शिवपाल यादव, कहा: जेल मंजूर पर अन्याय बर्दाश्त नहीं

UP में BJP का ‘मिशन 75’

प्रदेश अध्यक्ष की बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होगी, जिसमें बीजेपी के किसान मोर्चा, युवा, अल्पसंख्यक, ओबीसी समेत अलग-अलग प्रकोष्ठ के नेताओं से वह चर्चा करेंगे। साथ ही, उनसे राय-मशविरा के बाद आगे की कार्य योजना तैयार होगी। क्योंकि, बीजेपी 2024 के चुनाव की तैयारियां शुरू कर चुकी है। पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 80 में से 75 सीटों पर जीत का लक्ष्य निर्धारित किया है। उसी को अमलीजामा पहनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर बैठक कर रहे हैं। आज प्रदेश कार्यालय पर यह संगठन की पहली बैठक है। जिसमें नेताओं से मिलने के बाद प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आगे की रणनीति तैयार करेंगे।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *