उत्तर प्रदेश : यूपी में जारी सियासी जंग के बीच एक बार फिर बसपा सुप्रीमो और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने BJP पर निशाना साधते हुए उसे तानाशाही सरकार करार कर दिया है। मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा की, यूपी सरकार अपनी तानाशाही प्रवृति और अपनी निरंकुशता को त्याग कर छात्रों की मांगों पर विचार करे।

मतावती ने एक साथ तीन ट्वीट करते हुए लिखा कि, विपक्षी पार्टियों को सरकार की जनविरोधी नीतियों व उसकी निरंकुशता तथा जुल्म-ज्यादती आदि को लेकर धरना-प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं देना भाजपा सरकार की नई तानाशाही प्रवृति हो गई है। साथ ही, बात-बात पर मुकदमे व लोगों की गिरफ्तारी एवं विरोध को कुचलने की बनी सरकारी धारणा अति-घातक है।

यह भी पढ़े : सपा-रालोद के गठबंधन में पड़ती दरार क्या अलग कर देगी इनकी राहें?

उन्होंने आगे लिखा की, बीएसपी यह माँग करती है की इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा फीस में एकमुश्त भारी वृद्धि करने के विरोध में छात्रों के आन्दोलन को जिस प्रकार कुचलने का प्रयास जारी है वह अनुचित व निन्दनीय। यूपी सरकार अपनी निरंकुशता को त्याग कर छात्रों की वाजिब माँगों पर सहानुभतिपूर्वक विचार करे।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *