लखनऊ। निगोहां के दयालपुर गांव में बीती रात पुलिस पिकेट से चंद कदमो की दूरी पर बेखौफ चोरों ने वकील समेत तीन घरों को निशाना बनाकर नगदी समेत  दो लाख के जेवरात उठा ले गए। सुबह घर का सारा सामान बिखरा पड़ा देख पीड़ितों को चोरी की जानकारी हुई तो मामले की सूचना निगोहां पुलिस को दी वही सूचना के कई घंटों बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर वापस लौट आई। व दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस पिकेट से चंद कदमों की दूरी होने के बावजूद चोरी हो गयी।ग्रामीणों का आरोप है कि पिकेट पर पुलिस नही रुकती।

दयालपुर गांव के रहने वाले वकील शुभम मिश्रा के अनुसार,  सोमवार रात वह और घर के अन्य सदस्य अपने-अपने कमरे में सो रहे थे। तभी बेखौफ चोरों ने छत के रास्ते से उनके घर में घुसे और कमरे में रखे बक्शे से 22 नगदी वह लगभग एक लाख के जेवरात व उनके चाचा ईंट भट्ठे के मुनीम हरिकृष्ण की पैंट में रखे 50 हजार रुपए उठा ले गए। वहीं दूसरी चोरी लाल मोहम्मद व अलग रह रहे इनके भाई इस्लाम के घर मे भी छत के रास्ते घुसे चोरों ने बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे करीब एक लाख के जेवरात  व 15 हजार रुपये नगदी उठा ले गए। तीनो पीड़ितों को चोरी की जानकारी हुई तो पीड़ितों ने कंट्रोल रूम पर मामले की सूचना दी वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना कर लौट आई काफी देर बाद हल्के के दरोगा मौके पर पहुचे और जल्द खुलासे के आश्वासन देकर लौट आए।

यह भी पढ़ें: मोहनलालगंज: नगर पंचायत के गौ आश्रय केन्द्र का सीडीओ ने किया निरीक्षण

चंद कदमो में पुलिस पिकेट फिर भी हो गयी चोरी, ग्रामीणों में आक्रोश
दयालपुर गांव में इस्लाम और लाल मोहम्मद के घर से मात्र 50 मीटर पर ही पुलिस पिकेट भी है उससे कुछ दूरी पर ही शुभम का घर भी है ग्रामीणों ने बताया पिकेट पर कभी पुलिस बैठती ही नही है अगर पुलिस होती तो शायद चोर पकड़े जाते। पुलिस गश्त और डियूटी पर सवाल करते हुए ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *