लखनऊ :उत्तर प्रदेश में दूसरे दिन पीईटी की परीक्षा जारी रही। इसमें सुबह से ही अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पहुंचे। इस परीक्षा में छात्रों के घड़ी, बेल्ट, पर्स, पायल जमा करवा लिए गए। इसके बाद ही छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने को मिला। जानकारी के मुताबिक लखनऊ के चिनहट के मल्हौर इलाके स्थित न्यू विजडम प्रोग्रेसिव कॉलेज से पुलिस ने एक सॉल्वर गैंग को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़े :लखनऊ : विशाल दंगल का आयोजन, पहलवानो ने दिखाया हुनर

बतादे, यह परीक्षा सुबह 10 बजे से प्रारम्भ होनी थी जिसके लिए 106 परीक्षा केंद्र बनाये गए। लेकिन कुछ छात्र सुबह 8 बजे ही परीक्षा केंद्र के बाहर आकर खड़े हो गए, और कुछ 10 बजे के बाद परीक्षा केंद्र पहुंच पाए। जिसके चलते परीक्षा केंद्र के दरवाज़े बंद हो चुके थे, और कुछ छात्रों का एग्जाम छूट गया।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *