वाराणसी : बस चालक की लापरवाही के चले वाराणसी में विश्वसुंदरी पुल के समीप बुधवार की सुबह यात्रियों से भरी बस डंपर से टकरा गई। हालाकि डंपर चालक की सूझबूझ के चलते इस जोरदार टक्कर में बस सवार चार यात्री मामूली रूप से घायल हुए। घटना की सूचना पर पहुचे लंका इंस्पेक्टर ने सभी घायलों को इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर भिजवाया।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह बिहार की ओर से आ रही बस को चालक ने विश्वसुंदरी पुल के समीप अचानक से दूसरी लेन में मोड़ लिया। इसी दौरान सामने से तेज़ गति से आ रही डंपर बस से टकराकर हाईवे किनारे डिवाइडर पर चढ़ गई। टक्कर होते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को बस से निकला गया। मौके पर पहुचे लंका इंस्पेक्टर बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि गलती बस चालक की थी। हादसे में बस और डंपर दोनो के चालक और सभी यात्री सुरक्षित है।
यह भी पढ़ें : मायावती का योगी सरकार से सवाल, गैर सरकारी मदरसे सरकार पर बोझ नहीं तो इनमें दखल क्यों?
बतादें, बिहार से वाराणसी के बीच प्राइवेट बसें अवैध तरीके से चलती है। पहले यह बसें सामनेघाट से चलती थी, लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद सामनेघाट में प्राइवेट बसों का आना जाना बंद हो गया। जिसके बाद प्राइवेट बस संचालक विश्वसुंदरी पुल पर ही यात्रियों को उतारने और बैठाने लगे। इस कारण हाईवे पर हमेशा एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता है।