लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है। सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होनें भाजपा की कार्य पद्धति पर सवाल खड़ा किए एंव उन्होंने ने कहा है कि भाजपा के शासनकाल में सड़कों का बुरा हाल है। यह पता लगाना मुश्किल हो गया है कि सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़कें हैं।
अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साध कर योगी सरकार के विकास कार्यों को दिखावा बताया है। इस समय उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सियासी हलचलें तेज हैं। मैनपुरी, रामपुर और खतौली में उपचुनाव हो रहा है। मैनपुरी से समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाया है। जबकि पार्टी ने रामपुर उपचुनाव के लिए अभी उम्मीदवार तय नहीं किया है। इसके अलावा खतौली सीट से गठबंधन के तहत आरएलडी चुनाव लड़ रही है। बीजेपी भी चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटी है। मंथन जारी है। बीजेपी कोर कमेटी लगातार समीक्षा कर रही है। इसमें उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा की जा रही है।