लखनऊ: उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट से सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के भतीजे समेत 9 लोगों पर यूपी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। भाजपा सांसद के भतीजे सुमित सिंह पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप है। नगपालिका की तरफ से गोंडा शहर कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि सुमित सिंह ने कथित रूप से सरकारी रिकॉर्ड से छेड़छाड़ की और गोंडा नगरपालिका बोर्ड से संबंधिक नजूल की जमीन खरीदी।
सांठगांठ और धोखाधड़ी के आरोप
सुमित सिंह दक्षिणायनी इंटरप्राइजेज नामक एक फर्म चलाते हैं। जो रियल स्टेट का काम करती है। इस फर्म सहित नौ लोगों पर बेशकीमती सरकारी जमीन को सांठगांठ और धोखाधड़ी के जरिए क्रय-विक्रय करने का आरोप है। जिस तीन एकड़ जमीन को हड़पने का आरोप है वह गोंडा कलेक्टर कार्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित है। पिछले महीने ही जिला प्रशासन ने इस जमीन पर बनी चारदीवारी को बुलडोजर चलवाकर गिरवा दिया था।