लखनऊ: परेहटा में रविवार को जय माता दी द्वितीय ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सरोजनी नगर विधायक प्रत्याशी व समाजसेवी अमित तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। अमित तिवारी ने क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए कहा- खेलकूद जैसी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के आयोजन निरंतर होते रहने चाहिए। इससे युवाओं का प्रोत्साहन बढ़ता है। बता दें अमित तिवारी महाराज युवाओं और जरूरतमंदों की हर तरह से मदद करते है। इस मौके पर मनीष तिवारी, शिवम पांडे, अतुल तिवारी, सचिन तिवारी, सहित तमाम दर्शक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: पुरवा: नगर पंचायत अध्यक्ष रेनू गुप्ता ने क्रिकेट टीम विजेता को किया सम्मानित ट्राफी देकर
ओपनिंग मैच आनन्दी क्रिकेट क्लब और देईटीकर पैन्थर के मध्य खेला गया जिसमें देईटीकर पैन्थर ने 16 रन से जीत हासिल की। विजेता टीम की ओर से कुलदीप को मैन ऑफ द मैच चुना गया। जबकि दूसरे मैच में काजीखेड़ा इलेवन टीम ने रायतापुर रायल्स को 4 विकेट से शिकस्त दी। विजेता टीम की ओर से 18 रन और 2 विकेट हासिल कर राम मैन ऑफ द मैच रहे। आयोजक समिति के सदस्य शिवम पाण्डेय ने बताया टूर्नामेण्ट पहली मार्च तक निरंतर चलेगा जिसमें कुल बीस टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेण्ट में इंट्री फीस 1100 रखी गई। उन्होने बताया विजेता टीम को 7100 रुपये की धनराशि और ट्राफी समेत अन्य पुरस्कार दिए जाएंगे। जबकि उप विजेता टीम को 3100 रुपये की धनराशि और ट्राफी दी जाएगी। इस मौके पर राजेन्द्र तिवारी ,शिवांश पाण्डेय, मनीष तिवारी, आशीष तिवारी, अजय कुमार, विवेक अवस्थी और मुरारी सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।