लखनऊ। लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मोहनलालगंज के दहियर गांव में रविवार को वनविभाग व स्थानीय पुलिस की मिलीभगत ने प्रतिबंधित हरे पेड़ो पर कुल्हाड़ी चला डाली। सजग ग्रामीणो ने प्रतिबंधित हरे पेड़ो की कटान का मैसेज सोशल मीडिया पर डाल दिया जोकि वायरल हो गया। मैसेज वायरल होते ही इस बात की जानकारी पुलिस के उच्चाधिकारियों को लगते ही उन्होंने संज्ञान में लेकर इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा को कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। लेकिन पुलिस जब-तक मौके पर पहुँचती, उससे पहले ठेकेदार ने काटे गए प्रतिबंधित लकड़ियों को मौके से हटा दिया। हालाकि इंस्पेक्टर दीनानाथ ने एक पेड़ काटे जाने की बात कहते हुये मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही किये जाने की बात कही।
यह भी पढ़ें: पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर शहीद हुए अजीत आजाद को दी गई श्रद्धांजलि
बता दें कि मोहनलालगंज के दहियर गांव के बाहर स्थित एक बाग में लगे नीम,जामुन सहित प्रतिबंधित हरे पेड़ो की कई दिनो से कटान चल रही थी। सजग ग्रामीणो ने पड़ो की कटान किये जाने का मैसेज सोशल मीडिया वायरल कर दिया। पुलिस के उच्चाधिकारियों ने संज्ञान में लेकर इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा को मौके पर पहुंचकर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। ग्रामीणो का आरोप है इंस्पेक्टर के पुलिस फोर्स सहित मौके पर पहुंचने से पहले ही कटान करा रहे ठेकेदार ने मौके से काटे गये पेड़ो की लकड़ियाँ हटा दी। साथ ग्रामीणो ने हरे पेड़ो की कटान किये जाने में वनविभाग व स्थानीय पुलिस की मिलीभगत बताई है। हालाकिं इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा से जब पुछा गया तो उन्होने मौके पर जांच करने के दौरान एक प्रतिबंधित नीम का पेड़ काटा पाया। वहीँ वन विभाग के रेंजर जेपी गुप्ता ने बताया हरे पेड़ो की कटान किये जाने का मामला संज्ञान में आने के बाद टीम को मौके पर जांच के लिये भेजा गया। नीम व जामुन के दो प्रतिबंधित पेड़ सहित आठ-दस जगंली बबूल के पेड़ काटे गये है। जुर्माना वसूलने के साथ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। हालाकि इंस्पेक्टर ने भी एक पेड़ काटे जाने की बात कहते हुये मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही किये जाने की बात कही।https://gknewslive.com