H3N2 Virsu: कोरोना वायरस के बाद एक बार फिर से भारत में एक नए वायरस ने दस्तक दी है। आपको बता दें भारत में H3N2 वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।इस वायरस के कारण, लोगों को सांस की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। यह इन्फ्लुएंजा ए वायरस का एक सब वेरिएंट है जिसमें पिछले कुछ दिनों में तेजी देखी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीते शुक्रवार को जो आंकड़े शेयर किए उसके अनुसार भारत में 2 जनवरी से 5 मार्च के बीच एच3एन2 वायरस के 451 मामले सामने आए हैं।
All schools in Puducherry to remain closed from 16th to 26th March in wake of spread of H3N2 virus: Puducherry Education minister A Namassivayam
(File photo) pic.twitter.com/A1sJOpaLfj
— ANI (@ANI) March 15, 2023
आपको बता दें H3N2 वायरस के मामलों में हो रही बढ़ोत्तरी को देखते हुए पुडुचेरी में 10 दिनों के लिए जूनियर स्कूल बंद कर दिए गए हैं। पुडुचेरी के शिक्षा मंत्री नमस्सिवम ने 16 मार्च से अगले दिनों तक के लिए कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। शिक्षा मंत्री नमस्सिवम ने कहा कि भारत में H3N2वायरस इन्फ्लूएंजा के मामलों में आए उछाल को देखते हुए 10 मार्च से 26 मार्च तक स्कूल बंद रहेंगे।