लखनऊ। काकोरी कोतवाली के बेहटा गांव में शुक्रवार डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाने को लेकर हुए दो पक्षों के विवाद को सुलझाने पहुंचे चौकी प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीटा। सूचना मिलने पर आला अधिकारी और फोर्स पहुंची तो ग्रामीणों ने उन पर पथराव कर दिया। पथराव में पुलिस की 4 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं इसके साथ एसडीएम समेत कुछ अधिकारी घायल भी हो गए।
यह भी पढ़ें: Weather: यूपी में आंधी-तूफान व बारिश की चेतावनी! 13 जिलों में अलर्ट जारी
इसको देखते हुए पारा, दुबग्गा, काकोरी और मानकनगर थाने की फोर्स गांव में तैनात कर दी गई है। लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत की भूमि पर डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीण व पुलिस आमने-सामने आ गए। काकोरी निवासी अनिल कश्यप ने बताया कि आंबेडकर प्रतिमा हटाने को लेकर शुक्रवार सुबह हुआ मामूली विवाद रात दस बजे के करीब हंगामे में तब्दील हाे गया। इसी बीच कई थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंच गई।