लखनऊ : उत्तर प्रदेश में रविवार की सुबह महंगाई से लोगों को राहत देने वाली खबर सामने आई है। सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) के दामों में कटौती कर दी गई है। राज्य में सीएनजी पांच रुपये सस्ती कर दी गई है। ये कीमतें रविवार से ही लागू होंगी। बता दें कि पहले लखनऊ, आगरा, उन्नाव में सीएनजी की दर 98.96 रुपये प्रति किलो थी, जो पांच रुपये कम होकर 93.96 रुपये प्रतिकिलो हो गई है।
यह भी पढ़ें : संत सतगुरु जो बोलते हैं, वही महामंत्र हो जाता है: बाबा उमाकांत जी
PNG की कीमतों में भी हुई कटौती:-
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने रविवार को पाइप्ड नेचुरल गैस की कीमतों में भी कटौती करने का फैसला किया है। पीएनजी की कीमत 48.46 रुपये प्रति SCM हो गई है। घरेलू गैस की कीमत में भी तीन रुपये स्टैण्डर्ड क्यूबिक मीटर की कटौती की गई है। अब इसकी मूल्य लखनऊ और आगरा में 57.43 स्टैण्डर्ड क्यूबिक मीटर हो गयी है। पिछले 2 सालों में सीएनजी की कीमतों में 80 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। गौरतलब है कि सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में कटौती तब हुई है जब कैबिनेट ने नेचुरल गैस की कीमतों को तय करने के लिए एक नया फॉर्मूला तैयार किया। इस नए सिस्टम के ऐलान के बाद ही कंपनियों द्वारा सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में कमी की जारी है।