UP Nikay Chunav 2023: यूपी में निकाय चुनाव का ऐलान हो गया है। लखनऊ में रविवार शाम राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। अगले महीने 4 और 11 मई को दो चरणों में वोटिंग होगी। 13 मई को रिजल्ट आएगा। पहले चरण में 11 से 17 अप्रैल तक नामांकन पत्र जमा होंगे। 20 अप्रैल को नाम वापसी होगी। वहीं, दूसरे चरण में 17 से 24 अप्रैल तक नामांकन पत्र जमा होंगे। 27 अप्रैल को नाम वापसी होगी। इससे पहले निकाय चुनाव आरक्षण की नई लिस्ट जारी हुई। 232 आपत्तियों के निस्तारण के बाद अधिसूचना जारी की गई। इसके बाद आचार संहिता लागू हो गई है।
यह भी पढ़ें : Vivo T2 5G: भारत में जल्द लॉन्च होगा Vivo का सबसे सस्ता 5G फोन!
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि प्रदेश के 760 नगरीय निकाय में 14,684 पदों पर चुनाव होगा। 17 महापौर और 1420 पार्षद के चुनाव EVM से होंगे। बाकी पदों पर बैलेटपेपर से मतदान होगा। नगर पालिका परिषद के 199 अध्यक्ष और 5327 सदस्यों का मतपत्रों से निर्वाचन होगा। नगर पंचायत के 544 अध्यक्ष तथा 7178 सदस्यों का निर्वाचन मतपत्रों से होगा।
यूपी में निकाय चुनाव के लिए सभी दल अलग-अलग मुद्दों पर जोर दे रहे हैं। जहाँ एक ओर अखिलेश लगातार जातीय जनगणना और आरक्षण मुद्दे पर सरकार को घेर रहे हैं। वहीँ दूसरी ओर गोरखपुर में रविवार को सीएम योगी ने डबल नहीं, ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का एलान कर दिया है। इस बार के निकाय चुनाव में बसपा पूरे जोश के साथ कम बैक कर रही है। जबकि कांग्रेस पार्टी में उथल-पुथल मची हुई है। अब देखना ये होगा की कौन कितनी सीट पर संघर्ष और लड़ाई लड़कर जीत हांसिल करता है।