Himachal Pradesh Rain: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से बादल फटा (Cloud Burst) है. शिमला जिले के रामपुर में बुधवार सुबह भारी बारिश के बीच नाले में फ्लड आ गया. फ्लैश फ्लड की वजह से एक सरकारी स्कूल, मकान, गायें और भेड़ बकरियां बहीं हैं. हालांकि गनीमत यह रही है कि किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है. हिमाचल प्रदेश में बुधवार से शुक्रवार तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
जानकारी के अनुसार, शिमला से 100 किमी दूर रामपुर उपमंडल के सरपारा पंचायत के कंधार गांव में अचानक बाढ़ आ गई. भारी बारिश के बाद हां पर दो स्थानों पर फ्लैश फ्लड हुआ और कंधार में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय भवन, तीन पुराने घर और एक सामुदायिक भवन सहित पांच इमारतें ढह गईं. साथ ही तीन गौशालाएं भी क्षतिग्रस्त हो गईं हैं. बताया जा रहा है कि बाढ़ में 6 गाय, 15 बकरी और भेड़ सहित 21 मवेशी बह गए हैं.
भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज और कल के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट चंबा, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर, सोलन व सिरमौर के लिए जारी किया गया है. इन 2 दिनों में कई क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ बादल फटने की संभावनाएं हैं. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 31 जुलाई तक मौसम खराब रहेगा.