लखनऊ : आज राजधानी लखनऊ में आठवीं मोहर्रम के चलते पुराने लखनऊ और आसपास के इलाकों की ड्रोन से लाइव निगारानी की जा रही है। शिया समुदाय की ओर से दरियावाली मस्जिद, जिन्नातों वाली मस्जिद से गुफरानमाब इमामबाड़ा चौक तक निकाले जाने वाले जुलूस के चलते शाम सात बजे से जुलूस समाप्ति तक ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। इस दौरान इलाके में शांति बानी रहे इसे लेकर जूलुस मार्ग पर पुलिस-पीएसी को भी तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें : शाहजहांपुर: पुरानी रंजिश के चलते व्यक्ति की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक, सीतापुर रोड की ओर से आने वाले बड़े / छोटे वाहन और रोडवेज बस डालीगंज रेलवे कासिंग से पक्का पुल होते हुये पक्का पुल, जिन्नातों वाली मस्जिद एवं बड़ा इमामबाड़ा की ओर नहीं जा सकेगें, बल्कि यह यातायात डालीगंज रेलवे क्रासिंग / ओवरब्रिज से कपूरथला, आईटी चौराहा होते हुए जाएंगे। हरदोई रोड की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनो को घंटाघर दुर्गा देवी मार्ग तिराहे से बायें बन्धा रोड कुडियाघाट से दाहिने नया पुल होकर जाना होगा। कैसरबाग से सीतापुर रोड की ओर जाने वालों को डालीगंज पुल से दाहिने आईटी चौराहा, कपूरथला, मड़ियांव होकर जाना होगा। तिराहा शहमीना रोड से जिन्नातों वाली मस्जिद, पक्कापुल होकर बड़े इमाम बाड़े की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा। इधर जाने वालों को मेडिकल कालेज चौराहा या डालीगंज पुल के रास्तों का प्रयोग करना होगा। कुड़िया घाट रोड तिराहा (नया पुल ढ़ाल) से नीबू पार्क चौराहा (रूमी गेट चौकी) की ओर यातायात नहीं आ सकेगा। अकबरी गेट/मेफेयर तिराहा (चौक) से मेडिकल कास चौराहा के मध्य सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। दरियावाली मस्जिद (जिन्नातों वाली मस्जिद) से पक्का पुल वाया नींबू पार्क, फूल मण्डी, कमला नेहरू क्रासिंग गुफरानमाब इमामबाड़ा के मध्य जूलूस वाले मार्ग पर सामान्य यातायात भी प्रतिबन्धित रहेगा।