लखनऊ : लोकसभा चुनाव -2024 को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इस बीच एनडीए के साथ गठबंधन कर रही पार्टियों ने भी अपनी सीटों को लेकर मंथन शुरू कर दिया है। इस गठबंधन में किसे कितनी सीटें मिलेंगी अभी तक ये साफ नहीं हुआ है। लेकिन, ऐसा कहा जा रहा है की, अपना दल (एस) पिछली बार की तुलना में इस बार अधिक सीटें चाहता है। इसको लेकर पार्टी अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने अपनी दावेदारी भी पेश कर दी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़, भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ हुई बैठक में अनुप्रिया ने भाजपा नेताओं से यह भी अनुरोध किया कि इस बार सीटें तय करते समय दूसरे सहयोगी दलों के मुकाबले उन्हें अधिक सीटें दी जाएं। सूत्रों के मुताबिक मिर्जापुर से खुद अनुप्रिया सांसद हैं। इसके अलावा उन्होंने पार्टी के लिए प्रतापगढ़, अंबेडकरनगर, फतेहपुर और जालौन सीट पर दावेदारी की है। उनके इस प्रस्ताव पर भाजपा ने हामी जरूर भरी है, लेकिन अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। अपना दल का ,कहना है कि जब 6 व 8 विधायकों वाले दूसरे दलों को दो से तीन सीटें देने की बात हो रही है तो 13 विधायकों वाले अपना दल को तो कम से कम पांच सीटें मिलनी चाहिए।