नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद राहुल गाँधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है | कोर्ट ने राहुल गाँधी को मिली दो साल की सजा पर रोक लगा दी है | सुप्रीम कोर्ट के द्वारा सजा पर रोक लगाए जाने के बाद अब अड़हुल गाँधी फिर से सांसद में जाकर हिस्सा ले सकते है और उनकी सांसदी बहाल रहेगी | आपको बता दें कि यदि राहुल गाँधी कि इस सजा पर रोक नहीं लगती तो राहुल गाँधी अयोग्य हो जाते और 8 साल तक चुनाव नहीं लड़ पाते | ऐसे में सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला राहुल गाँधी, INDIA गठबंधन के साथ- साथ सभी विपक्षी दलों के लिए राहत की खबर है |

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि ट्रायल कोर्ट के आदेश व्यापक है | इससे न केवल राहुल गाँधी को अधिकार प्रभावित हुआ बल्कि मतदाताओं का भी अधिकार प्रभावित हुआ है | सुप्रीम कोर्ट का कहना था कि निचली अदालत के न्यायधीश के द्वारा अधिकतम सजा देने का कोई कारण दिया गया है | इसलिए अंतिम आदेश आने तक रोक लगाने की जरूरत है |

ASIA CUP 2023: फिट हुआ टीम का धाकड़ बल्लेबाज, जल्द होगी वापसी

राहुल ने कोई रेप या मर्डर नहीं किया- वकील

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान राहुल गाँधी के वकील ने कहा कि गाँधी ने कोई रेप या मर्डर नहीं किया जिसके चलते जज ने उसे गंभीर मान लिया और इतनी सजा दी | राहुल के वकील ने कहा कि वह बड़े अपराधी नहीं है | भाजपा नेताओं ने जबरन उन पर केस लगवाए है |

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *