लखनऊ: देश में आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव से पूर्व समाजवादी पार्टी इन दिनों तैयारिओं में जुटी है वहीँ दूसरी तरफ पार्टी में लगातार बगावत के शुर तेज है | बता दें की समाजवादी पार्टी छोड़कर राजभर और डरा सिंह पहले ही भाजपा का दामन थम चुके है वहीँ अब पार्टी के तीन बड़े यूथ लीडर ने पार्टी से बगावत करते हुए अखिलेश पर गंभीर आरोप लगाए है | लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप तिवारी, यूथ विंग के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बृजेश यादव और यूथ लीडर पीडी तिवारी ने बगावत का बिगुल फूंक दिया हैं |

आपको बता दें कि लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को घमंडी, अहंकारी और पैसा लेने वाला बताया जबकि उन्होंने कहा कि पीडीए सामान्य वर्ग के लिए घातक है और नई सपा है – नई हवा है का दावा भी खोखला है | उन्होंने कहा कि पार्टी वह होनी चाहिए जो सभी वर्ग, धर्म और समुदाय को लेकर चलने वाली हो | उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पार्टी में टिकट के लिए पैसा भी चलता है और अखिलेश ने कई युवा कार्यकर्ताओं का भविष्व भी ख़राब कर दिया है |

राशिफल: इन 5 राशिवालों को मिलेगा भाग्य का साथ, आर्थिक पक्ष होगा मजबूत

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर दिए बयान में उन्होंने कहा कि यदि अखिलेश का यही रवैया रहा तो प्रदेश में समाजवादी पार्टी की जीरो सीट आएगी | अखिलेश यादव ठाकुर, ब्राह्मण और सामान्य वर्ग से नफरत करते हैं | एक समय ऐसा आएगा अखिलेश पार्टी में अकेले बचेंगे और सब लोग इनका साथ छोड़ देंगे |

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *