नई दिल्ली: कांग्रेस के नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधीन इन दिनों लद्दाख दौरे पर है | राहुल गाँधी के लद्दाख दौरे के बीच कांग्रेस ने बड़ा बयान दिया है | कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी की लद्दाख यात्रा भारत जोड़ो यात्रा की अगली कड़ी है | गौरतलब है कि देश में बढ़ती नफरत के बीच राहुल गांधी ने कांग्रेस के कई लोगों के साथ पिछले साल सितंबर से जनवरी तक कन्याकुमारी से कश्मीर तक लगभग 4,000 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा यात्रा की थी।
इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ और दिग्गज नेता जयराम नरेश ने एक ट्वीट कर कहा कि – इस साल की शुरुआत में 24 जनवरी को राहुल गांधी ने जम्मू के झज्जर कोटली में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लद्दाख के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की थी। इस सप्ताह उनकी लद्दाख यात्रा उस प्रतिनिधिमंडल के प्रति की गई प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए है, जो चाहता था कि वह आएं और चीन के साथ सीमा चुनौतियों के बारे में लोगों की धारणाओं और स्थानीय निर्वाचित निकायों के सशक्तिकरण पर उनके विचारों को सुनें। कई मायनों में यह लद्दाख यात्रा भारत जोड़ो यात्रा की ही अगली कड़ी है।
अखिलेश यादव पर टिप्पणी के खिलाफ सपा ने खोला मोर्चा, महंत राजू दास को अरेस्ट करने की मांग
दिल की गहराई में बसा हुआ है ‘भारत जोड़ो’…
इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में राहुल ने कहा कि ‘भारत जोड़ो’ हर भारतीय के दिल और दिमाग में गहराई से बसा हुआ है। उन्होंने कहा,
लेह की सड़कों पर गूंजता ‘भारत माता की जय’ का गूंजता नारा इस एकता का एक मजबूत उदाहरण है। कोई भी ताकत स्नेह और सौहार्द से भरी इस आवाज को दबा नहीं सकती है।”
बरसात के मौसम में इन तरीकों को अपनाकर करें दाद, खाज-खुजली से बचाव