यूपी: रक्षाबंधन पर इस बार बहनों को आने-जाने में कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए यूपी रोडवेज ने तैयारी शुरू कर दी है। यूपी रोडवेज की ओर से इस साल रक्षाबंधन पर अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा। इन बसों का संचालन 6 दिनों तक किया जाएगा। बता दें कि 30 -31 अगस्त को पूरा देश रक्षाबंधन का त्योहार धूम-धाम से मनाएगा। रोडवेज प्रशासन लोगों को कोई तकलीफ ना हो इसे देखते हुए यह योजना बनाई है।

खराब बसों को दुरस्त करने में जुटा रोडवेज..

यूपी रोडवेज के प्रबंध निदेशक एन के वर्मा ने बताया कि बसों के संचालन में जिन बसों में तकनीकी खराबी थी उसको ठीक किया जा रहा है। रविवार तक सभी बसों को ठीक कर दिया जाएगा। बसों का संचालन इस तरह से किया जाएगा कि लोगों को परेशानी ना हो। इन बसों का संचालन कम दूरी व लंबी दूरी दोनों ही रूटों पर किया जाएगा।

बड़ी खबर: विश्व मंच पर भारतीय कुश्ती महासंघ की सदस्यता निलंबित

बता दें कि रक्षाबंधन पर महिलाओं को लटककर व खड़े होकर यात्रा करनी पड़ती है। इसलिए सरकार ने इस प्रकार के इंतजाम किए हैं ताकि लोगों को परेशानी ना हो। उन्होंने बताया कि कौशांबी बस डिपो से 162, गाजियाबाद डिपो से 58 और साहिबाबाद डिपो से 180 बसों का संचालन किया जाएगा। इसके अलावा बैकअप में कुछ अनुबंधित बसें भी रखी गई है। इसके लिए बसों के फेरे भी बढ़ाए जाएंगे।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *