Bharatiya Janata Party (BJP) and Samajwadi Party (SP).

मऊ: घोसी उपचुनाव को लेकर जारी घमासन आज थम जाएगाम | प्रचार-प्रसार का आज अंतिम दिन है | इस हाईवोल्टेज उपचुनाव में मुख्य मुकाबला सपा-भाजपा के बीच है | सपा ने सुधाकर सिंह को मैदान में उतारा है, तो भाजपा ने सपा से इस्तीफ़ा देकर भाजपा में शामिल हुए दारा सिंह चौहान को अपना प्रत्याशी बनाया है | वैसे तो घोसी उप चुनाव में 10 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं | लेकिन, सबसे ज्यादा चर्चा बीजेपी और सपा प्रत्याशियों की हो रही है |

घोसी उपचुनाव में INDIA गठबंधन के तहत कांग्रेस ने सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह को समर्थन दिया है जबकि बसपा ने अपना प्रत्याशी ना उतार कर अपने मतदाताओं को स्वयं का विवेक प्रयोग करने के लिए स्वतंत्र किया है | माना जा रहा है कि बसपा के चुनाव ना लड़ने से सबसे ज्यादा फायदा बीजेपी तो होगा |क्योंकि दलित वोटर भाजपा की तरफ मूव कर सकता है | जिससे दारा सिंह चौहान को फायदा मिलने की उम्मीद है | वहीं, मुस्लिम वोटर लामबंद होकर सपा के सुधाकर सिंह के पक्ष में जा सकते हैं |जिनकी तादाद यहां करीब 90 हजार है | हालांकि मुस्लिम वोट में सेंधमारी करने के लिए भाजपा ने पसमांदा मु्स्लिम का कार्ड खेला है | अब यह यह फॉर्मूला कितना कारगर साबित होगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा |

पीलीभीत: पिकअप से टकराई कार, दंपति समेत चार की मौत

फिलहाल, घोसी सीट पर सपा और भाजपा के दिग्गज नेता प्रचार अभियान में लगे हैं | यहां सीएम योगी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव जैसे दिग्गज नेता अपनी-अपनी जनसभाएं कर चुके हैं | चुनाव आयोग ने घोसी सीट पर 5 सिंतबर को वोटिंग करवाने का ऐलान किया था | जिसके चलते आज 3 सिंतंबर शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा | प्रचार के अंतिम दिन आज भाजपा प्रत्याशी डरा सिंह चौहान के पक्ष में एक रोड शो किया जा रहा है जिसके चलते पार्टी अपना माहौल बना रही है और रोड शो के जरिये अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करेगी |

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *