लखनऊ: एक मुश्त बिल योजना के तहत नगर के खण्डीय व उपखण्ड कार्यालय समेत अन्य स्थानो पर उपभोक्ताओं के लिए कैम्प लगाया गया। जहां 1827 उपभोक्ताओ के रजिस्टेशन व फाइलन बिल 1 करोड 25 लाख 5हजार 27 रुपया जमा कराए जा चुके है। जब कि उपभोक्ताओ की लम्बी लाइन बिल जमा करने के लिए लगी थी।
1से 15 मार्च तक उपभोक्ताओ के लिए एक मुक्त समाधान योजना के तहत उपभोक्ताओ को बिल जमा करने के लिए कैम्प लगाए गये ।जहां नगर के खण्डीय व उपखण्ड कार्यालय कालूखेडा ,मौरावा ,हिलौली ,पाठकपुर ,दरसवा व म व ई ,जन सहजसेवा क्रेन्दो मे उपभोक्ताओ के लिए कैम्प लगाए गये ।उपखण्ड कार्यालय मे एडीओ आर के मिश्र के नेतृत्व मे कार्यालय मे तीन टीमे लगाकर उपभोक्ताओ की समस्याओ का सुनकर बिलो का निस्तारण करके रजिस्टेशन व बिल जमा कराए गये .उपखण्ड कार्यालय मे उपभोक्ताओ की बिल जमा करने व रजिस्ट्रेशन के लिए भीड लगी थी . एडीओ आर के मिश्र ने बताया कि क ई स्थानो पर कैम्प लगे थे .उपभोक्ताओ की आयी शिकायते पर त्वरित बिलो का निस्तारण करके बिल व रजिस्टेशन जमा कराये गये है ।पुरवा क्षेत्र मे लगे लगे कैम्पौ मे अब तक 1827 उपभोक्ताओ का रजिस्टेशन व बिल एक करोड 25 लाख 5027 रुपया जमा हो गये ।उपभोक्ताओ की भीड लगी है ।देर रात तक बिलो का निसँतारण करके बिल जमा कराए जा रहे है ।