UP: सूबे की योगी सरकार एक बार फिर एक्शन में नजर आ रही है. उत्तर प्रदेश में अब चकबंदी और राजस्व मामलों में बिलकुल भी लापरवाही नहीं बर्दाश्त की जाएगी। किसी भी जनपद में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर सीधे डीएम और कमिश्नर पर एक्शन किया जायेगा। इसके अलावा पूर्व में अधिकारियों की कार्यशैली भी परखी जा रही है। योगी सरकार ने अधिकारियों को राजस्व और चकबंदी से जुड़े से सभी मामलों का निस्तारण करने के लिए विशेष अभियान शुरू करने का आदेश दिया है। आपको बता दें ये अभियान आज से शुरू हो रहा है। हालांकि सरकार ने अभियान की शुरूआत करने के लिए तत्काल प्रभाव से आदेश दिया था। ये अभियान 25 दिसंबर तक चलेगा।
https://youtu.be/p9YG1doSzHo?si=eW0BgV8KPCLS-848
रडार पर खराब प्रदर्शन करने वाले जिले
प्रदेश सरकार की रडार पर खराब प्रदर्शन करने वाले जिले हैं। इन जिलों में एसडीएम और तहसीलदारों की भी कार्यशैली निगाह में हैं। इनको तत्काल नोटिस जारी कर सुधार करने के निर्देश दिए गये हैं। शिकायत मिलने पर एक्शन लेने के भी निर्देश दिए गये हैं।