Weather : उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का अटैक जारी है, ठंडी पछुआ हवाओं ने हाड़ कंपाना शुरू कर दिया है। शनिवार के दिन की शुरुआत ठिठुरन, गलन और कोहरे से हुई। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, शीत लहर जैसे हालात की शुरुआत हो चुकी है। अगले दो दिन ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं है।

यह भी पढ़ें :राशिफल: मेष, मिथुन, सिंह व मकर राशिवालों पर बरसेगी शनिदेव की कृपा, होगा धन लाभ

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में आज भी मौसम शुष्क रहने की संभावना है। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बनी हुई है। इस दौरान घना कोहरा और शीत लहर चलने के भी आसार हैं। मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश के मुताबिक, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावास्ती, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, रामपुर, मुरादाबाद, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदासनगर, जौनपुर, गाजीपुर, सुल्तानपुर, अलीगढ़, मथुरा, मेरठ, अलीगढ़, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, बरेली, शाहजहांपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, रायबरेली और आसपास के इलाकों में ठंड का ज्यादा असर देखने को मिल सकता है।

इन इलाकों में मौसम विभाग ने घोषित किया कोल्ड डे:-

वाराणसी, बहराइच, फुर्सतगंज, बस्ती, शहजहांपुर, गोरखपुर, प्रयागराज, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद में मौसम विभाग ने कोल्ड डे घोषित किया है। मौसम विभाग ने 14 और 15 जनवरी को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया गया है, हालांकि इसके बाद धीरे-धीरे तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *