Ayodhya: राम नवमी के शुभ अवसर पर 17 अप्रैल को 1,11,111 किलो लड्डू अयोध्या भेजे जायेंगे, बताया जा रहा है की, इन्ही लड्डुओं से राम लाला को भोग लगाया जायेगा। जिसके चलते लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। आपको बता दें की, लड्डू का यह प्रसाद ब्रह्मवेद श्री देवराहा हंस बाबा न्यास ट्रस्ट द्वारा तैयार किए जा रहे है। राम मंदिर को लेकर लोगों में जो आस्था है वो दिन पे दिन बढ़ती जा रही है।
यह भी पढ़ें : Weather: यूपी में गर्मी का कहर, अस्पतालों में भर्ती हुए लू के मरीज
वहीं देवराहा हंस बाबा ट्रस्ट के ट्रस्टी अतुल कुमार सक्सेना ने बताया कि, ट्रस्ट की ओर से हर हफ्ते देश के विभिन्न मंदिरों में भी लड्डू प्रसाद भेजा जाता है। उन्होंने ये भी बताया की, इससे पहले काशी विश्वनाथ और तिरूपति बालाजी मंदिर में भी प्रसाद चढ़ाने के लिए उनके ट्रस्ट की ओर से ही लड्डू भेजा गया था। 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समय भी मिर्जापुर स्थिति देवराहा बाबा आश्रम की तरफ से ही अयोध्या में खास इंतजाम किए गए थे, प्राण प्रतिष्ठा के दिन आश्रम की ओर से रामभक्तों के लिए देशी घी से बने 13 लाख लड्डू भी बांटे गए थे।