Weather: उत्तर प्रदेश में गर्मी का कहर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से गर्मी जनित बीमारियों के साथ ही संक्रामक रोगों के प्रति निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। अप्रैल के माह में ही, अस्पतालों में लू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रहे है। इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें : सलमान की जान को खतरा बढ़ा, 2 शूटर्स ने सलमान के घर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग
प्रदेश के सभी अस्पतालों में गर्मी की वजह से होने वाली बीमारियों को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम में अचानक हुए बदलाव के कारण तापमान में तेजी से बढ़ोत्तरी होने के आसार हैं। पिछले दिनों प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में हुई बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ, हालांकि इसके काऱण एक बार फिर सभी को भीषण गर्मी का सामना करना पढ़ रहा है।