मोहनलालगंज। मस्तीपुर के प्रसिद्ध समाजसेवी स्व० बागेश्वर द्विवेदी जी का 6 मई 2021 को अचानक हृदय गति रुकने से निधन हो गया था। आज उनकी तृतीय पुण्यतिथि पर रायबरेली लखनऊ रोड स्थित मस्तीपुर के गुरु कृपा रेस्टोरेंट में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में हजारों लोगों ने पहुंच कर उनकी फोटो पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके द्वारा किए गए धार्मिक और सामाजिक कार्यों की सराहना की। भंडारे की शुरुआत जय गुरुदेव नाम ध्वनि और हवन-पूजन के साथ किया गया।


कन्याओं व ब्राह्मणों को भोजन कराने के बाद आयोजित विशाल भंडारे में क्षेत्र के सभ्रान्त लोगो समेत आस-पास के गांवो के ग्रामीणो ने बड़ी सख्या में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य स्व० बागेश्वर द्विवेदी जी के सभी अनुज भाइयों नागेश्वर द्विवेदी, जगदीश द्विवेदी एवं मनोज द्विवेदी सहित उनके पुत्र जय शंकर द्विवेदी एवं विजय शंकर द्विवेदी द्वारा तृतीय पुण्यतिथि पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। उनके छोटे भाई नागेश्वर द्विवेदी ने बताया कि बड़े भैया एक सरल और इमानदार व्यक्ति थे जिन्होंने संपूर्ण जीवन लोगों की भलाई के लिए कार्य किया , वह सकारात्मक सोच वाले महान व्यक्ति थे आगे कहा की मेरे बड़े भाई मेरे लिए आदर्श है वे अपनी तकलीफ छुपाकर यथा सामर्थ्य परिवार की सभी जरूरतें पूरी किया करते थे। उनमें वे सारी योग्यताएं मौजूद थी जो एक श्रेष्ठ भाई में होती हैं , बड़े भाई इस धरती पर मेरे और परिवार के लिए ईश्वर का साक्षात रूप थे।

आपको बता दें इस अवसर पर मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर जी, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर, प्रधान ललित शुक्ला, सांसद प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी, गोविंद तिवारी, अशोक तिवारी, राजू शुक्ला, विनोद वर्मा, अभय दीक्षित, अनिल त्रिपाठी, के के तिवारी, कुक्कू यादव, अमरेंद्र भारद्वाज, सुरेंद्र दीक्षित, आदित्य त्रिपाठी, चेयरमैन प्रतिनिधि अजय पांडेय सत्यम, डीडी त्रिपाठी, आनन्द यादव, सूर्य कुमार द्विवेदी, सुधांशू सिंह यादव, अनुज मिश्रा, श्री नाथ तिवारी, रीना त्रिपाठी, मनोज प्रजापति जिला उपाध्यक्ष, योगेश तिवारी, आर के पांडेय समेत तमाम सम्मानित साथीगण व हजारों की संख्या में क्षेत्रीय लोगों ने पहुंच कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया..

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *